ब्रह्मचारी गीत
याद रखें यह ब्रह्मचारी गीत अगर आप वो बनना चाहते हैं जो आप चाहते हैं |
यदि ओज तेज तेज ओज से तुझे शक्तिशाली बनना है तो
तुझे ब्रह्मचारी बनना है |
यदि ओज तेज तेज ओज से तुझे शक्तिशाली बनना है तो
तुझे ब्रह्मचारी बनना है | |
यदि भुजाओं में बल हलुमान का तुझे लाना है तो
तुझे ब्रह्मचारी बनना है |
तुझे ब्रह्मचारी बनना है |
यदि हाथ में गांडीव उठाने का बल राम का तुझे लाना है तो
तुझे ब्रह्मचारी बनना है |
तुझे ब्रह्मचारी बनना है ||
यदि बुद्धि बल से कृष्ण की निति लानी है तो
तुझे ब्रह्मचारी बनना है |
तुझे ब्रह्मचारी बनना है | |
यदि मौत को भी जीतना है तो भीष्म सी कसम खानी है तो
तुझे ब्रह्मचारी बनना है |
तुझे ब्रह्मचारी बनना है | |
यदि देश पर बलिदान होना है तो बिस्मिल सा मन मजबूत करना है तो
तुझे ब्रह्मचारी बनना है |
तुझे ब्रह्मचारी बनना है | |
यदि सत्य का प्रकाश करना है स्वामी दयानन्द जैसी आग बनानी है तो
तुझे ब्रह्मचारी बनना है |
तुझे ब्रह्मचारी बनना है | |
Comments
Post a Comment