अग्नाशय शरीर का एक महत्पूर्ण अंग है जो शरीर के अंदर होता है व लिवर के बिलकुल पास होता है | इसे जठर अग्नि के नाम से भी जाना जाता है | यह भोजन पचाने के लिए इन्सुलिन आंतों में भेजता है यदि आप के गलत विचारों व भोजन की गन्दी आदतों से इस में फोड़े हो जाये तो इस में विष रूपी पस या रेशा भर जाता है जिस से रोगी को पेट में दर्द होता है , उसको जलन होती है व व उसकी भूख मर जाती है व वह दिन प्रति दिन कमजोर होता जाता है व रोगी को बार बार बुखार हो जाता है | यदि इस का समय पर इलाज न किया जाये तो सेप्टिक या ब्लड पोइज़निंग हो जाती है | अंग्रेजी इलाज में इसकी पस निकालने के लिए एक स्टंट डाला जाता है व फोड़े में पंक्चर कर के मवाद बहार निकला जाता है जो कि सही विधि नहीं है क्योकि इस से लाभ कम व रोगी को हानि ज्यादा होती है | व खर्चा भी बहुत आता है यह १५०,००० से २,००,००० रुपये है | व इसका कोई यह स्थायी इलाज नहीं है |
पस निकालने का प्राकृतिक तारिक सबसे स्थायी व सस्ता है | आओ जाने इस तरीके को
१. सबसे पहले बाहर का फ़ास्ट फ़ूड खाना बंद करे
रोगी बाहर का गन्दा फ़ास्ट फ़ूड खाता है जिस से उसके अंडर टोक्सिन जाता है लिवर बहुत कोशिश करता है इस टोक्सिन को बाहर निकलने की पर रोगी क्योकि डेली इसे खाने का आदि है इस लिए लिवर फैटी हो जाता है उसके बाद पैंक्रियास में यह टोक्सिन भर जाता है व वह जख्म व फोड़े हो जाते है व उसमें से पिक निकल कर रोगी को दर्द के रूप में दुखी किया जाता है इस लिए अब रोगी को इस से सबक सीखना चाहिए
सबसे पहले इन फ़ास्ट फ़ूड से तोबा करनी चाहिए व कभी भी न खाने का संकल्प करना चाहिए यदि फिर भी कहते है तो अपने नर्क का दवाजा खोलते है
२. यूट्यूब पर हेट व एंगर व रिवेंज को बढ़ाने वाली मूवीज देखना बंद करे
इससे नकरात्मक विचार पैदा होते है जो आप के शरीर में नकरात्मक व ध्वंसात्मक हार्मोन पैदा करते है जिस से से अग्नाश्य में सूजन आ जाती है व पस भर जाती है इस लिए यदि आप इस पस को पेट से बाहर प्रकृतिक रूप से निकालना चाहते है तो इनको देखना बंद करे |
३. सुबह ४ तरह के फल व शाम को फलों का जूस पिए
फलों में विटामिन्स होते है जो इन जख्मों व फोड़ो व छालों को जो पैंक्रियास (Pancreas ) पर है उनको सुखाने में मदद करता है
४. दोपहर को ३ तरह के सलाद व हरी सब्जी व मुंगी की दाल बॉईल करके खाये
यह सादा भोजन है पर यही इसका इलाज भी है जतना नमक डालते हो उसका आधा काला नमक डालें |
५. हर रोज योग, एक्सरसाइज, व पैदल चले
इन व्यायाम को करने से बिना ऑपरेशन के अग्न्याशय से मवाद निकल जाएगी |
६. सुबह जल्दी उठे व रात को छेती सोये
यदि आप को जल्दी उठना व जल्दी सोना नहीं आता तो इसे सीखे |
Get personal treatment at whatsapp +91-9356234925
Read it in English
COMMENTS