भारत में १००० कम्पनीज मौत के व्यपार में लगी हुयी है जो मौत का व्यापार करती है यह व्यापार है लोगों को बीमार बनाने का | इसमें कम्पनीज यूरिआ , अंग्रेजी खादें व कीड़ेमार दवाईया बेचती है जिस से कैंसर , liver disease, kidney disease and heart disease and lung disease होता है | भारत में इनको यह व्यापार करने की आजादी है |
आयें जानें इस मौत के व्यपार की डिटेल्स
१. यह कम्पनीज यह जहर बेचकर ५ लाख करोड़ का मुनाफा कमाती है | यदि किसान ऐसे न खरीदें तो सिर्फ एक साल में 1500 करोड़ की हानि होगी क्योकि जमीन एडिक्टेड हो गयी है पर अगले साल यही ५ लाख करोड़ किसानों बचत होगी | व भारत का धन भारत से बाहर नहीं जायेगा व हम बीमार नहीं पड़ेगें |
२. हर साल भारत के खेतों में १ करोड़ मीट्रिक टन केमिकल फर्टीलिज़ेर्स (यूरिआ ) डाला जाता है | जिस से जमीन बंजर हो गयी है |
३. ९० हजार मीट्रिक टन केमिकल पेस्टीसिड्स भारत के खेतों में डाले जिस से यह विष शरीर में जा कर हमें बीमार कर रहा है |
आएं सदा के स्वस्थ रहने के लिए निम्न कदम उठाये
१. आर्गेनिक गेहूं व अनाज की डिमांड करे किसान से |
" भाई हमें बिना केमिकल वाला गेहूं दे |
२. आर्गनिक दालों की डिमांड करे किसानों से |
" भाई हमें बिना केमिकल वाली दालों दे |
सब्जियां व फल घर में उगाएं |
यदि जमीन नहीं है ग्रोव बैग में अपनी छत पर उगाएं |
५०% मिटी + ५०% गोबर की खाद डालें | व यही है आर्गेनिक फल व सब्जिया
COMMENTS