प्रकृति हमें स्वास्थ्य रखने के लिए भगवान् का दिया वरदान है हमारा शरीर भी प्रकति से बना हुआ है व इस लिए यह हमारे शरीर को आसानी से ठीक कर सकती है यदि हम प्रकर्तिक इलाज का सही तरीका जानते है
सबसे पहले जाने प्राकृतिक इलाज क्यों जरुरी है व एलोपैथिक इलाज क्यों बंद कर देना चाहिए भारत में |
भारत सरकार करोड़ों रूपया टैक्स का कलेक्ट करती है ताकि हर किसी का एलोपैथिक इलाज किया जाये व अंग्रेजी डॉक्टर को वेतन दिया जाये , पर इस से पेशेंट की बीमारी सिर्फ बढ़ती है कम नहीं होती इसके इलावा यह महंगी विधि है व प्राकतिक इलाज सर्व सुलभ है
आयें प्राकृतिक इलाज करने के पांच जरूरी कारण जाने
१. यदि स्वास्थ्य दवाईयों से मिलता तो कोई डॉक्टर बीमार होकर न मरता
कोई भी दवाई किसी बीमार को ठीक नहीं कर रही यदि ठीक करती तो कोई भी डॉक्टर या उसका फॅमिली मेंबर कभी बीमार न पड़ता | अगर आज की डेट में मैं गूगल करता हु फेमस डॉक्टर डीएस लइथ डिसीसेस तो मेरे पास बिग लिटस अति है उसमें सबसे ऊपर नाम फेमस एलॉपथी हार्ट के डॉक्टर का है जो ४१ साल में हार्ट अटैक से स्वर्गवास हो गया | उनका नाम है गौरव गाँधी जो गुजरात से थे व उन्होंने १६००० हार्ट के ऑपरेशन किये थी | यदि वो बचना चाहते तो अंग्रेजी गोलई खा लेते पर ऐसा नहीं हुआ , कोई अंग्रेजी गोली उन्हें बचा नहीं इस लिए अंग्रेजी गोलियों को देने वालों का झूठ सब के सामने है | इस लिए अंग्रेजी इलाज छोड़ कर प्रकृति की शरण आएं व्ही आप सकती है
२. यदि स्वास्थ्य धन से मिलता तो कोई आमिर बीमार होकर न मरता
आप को पता है राकेश जुह्नझुनवाला कोण थे वो विश्व के ४३से सबसे आमिर व्यक्ति थे जिनकी पूंजी ५. ८ बिलियन डॉलर थी पर उनकी मोत किडनी फेलियर व शरीर के जरुरी अंगों के फेल होने से ६२ साल में ही हो गयी , अंग्रेजी डॉक्टर ने अपना जोर लगा दिया व उन्हें बचा न सके , जब की यदि वो प्राकृतिक चिकित्सा की शरण में आ जाते तो कब के बच जाते हो सो साल जीते |
३. दवाई बीमारी को दबती है व ऑपरेशन बीमारी ठीक नहीं करता बल्कि मानव में नुक्स पैदा करता है |
दवा बीमारी को दबाती है सिर्फ , जैसे कुछ समय के लिए आप को लगेगा के आप का दर्द ख़तम हो गया , आप का भुखार ठीक हो गया पर फिर २ दिन बाद या दो महीने बाद बिग बीमारी से आपका सामना होगा व यह सिलसिला आपकी मोत तक चलता रहेगा क्योकि आप सिर्फ इस पर ही निर्भर हो गए हो | अपनी निर्भरता इससे तोड़े व प्राकृतिक चिकित्सा से नाता जोड़े व आतम निर्भर बने | इसके इलावा सर्जरी आप को डिफेक्टिव बनती है
वो आप को सुखी जीवन से दूर कर देगी , इस लिए जीवन में कभी भी सर्जरी न कराएं
४. प्राकृतिक चिकित्सा बिलकुल मुफ्त है
परमात्मा ने हमें प्रकृति के पांच अंग दिए है जो मुफ्त है इसी से प्राकृतिक इलाज बना है |
मिटी लगाएं रोग भगाएं
पानी पर सारा दिन रहें रोग भगाएं
लम्बें स्वास ले रोग भगाएं
हवन करे रोग भगाएं
ध्यान के आकाश में जाये रोग भगाएं
५. प्राकृतिक चिकित्सा परहेज पर बल देती है जिस से बीमारी ठीक होगी
प्राकृतिक इलाज परहेज पर जोर देती है
यदि स्वास्थ्य होना है तो आप को मेदा , चीनी , मास ,मच्छी, अंडा , फ़ास्ट फ़ूड , जंक फ़ूड , कोल्ड ड्रिंक्स व बाहर का सारा भोजन बंद करके फल खाने होंगे
Video Tutorial
COMMENTS