नमस्कार प्यारे दोस्तों,
मैं हूं डॉक्टर विनोद कुमार | दोस्तों आज हम बात करते हैं के कुत्ते के काटने का कैसे हम बिना रेबीज वैक्सीन के इलाज कर सकते हैं तो यह तो आम ही है कि अगर भारत में आप कहीं रहते हो तो आपको कहीं कहीं कोई कुत्ता काट सकता है तो उसका कैसे इलाज किया जाना चाहिए अगर आप इसको रेबीस की जो वैक्सीन है उसके बिना करना चाहते हो देखो सबसे पहले हम जानते हैं कि लुई पाश्चर ने 9 जुलाई 1885 में रेबीज की वैक्सीन बनाई थी ओके तो मेरा question है|
क्या उससे पहले कोई इलाज नहीं था ?
कुत्ते के काटने का लाखों सालों से भारत का यह देश है वह इसमें ऋषि मुनि थे जो जंगलों में रहते थे वहां तो जंगली कुत्ते भी होंगे भेड़िया भी होंगे तो कैसे इलाज होता होगा तो यह सबसे बड़ा झूठ है जो लुई पाश्चर उसकी टीम ने बनाई और वर्ल्ड हेल्थ organisation इसको प्रमोट कर रहा है के कुत्ते के काटने का य हमारे पास जो वैक्सीन है इसके अलावा कोई इलाज नहीं है तो आपको वैक्सीन लगानी चाहिए तो हमारे ऋषि मुनि उनसे भी पहले हुए यह हुए थे मिस्टर लुई पाश्चर फ्रांस में वहां जंगल होते हैं क्या वहां तो सारा साल ही सर्दी होती है तो जंगल कहां होंगे तो इतने खतरनाक जो भारत में है कुत्ते वहां तो नहीं होंगे
उस टाइम उसने 14 इंजेक्शन लगाए थे रेबीस के , अब पांच वैक्सीन बना दी |
अब नेचर का नियम सुन लीजिए जो लाखों सालों में भारत के लोग इस्तेमाल करते थे 1885 से पहले भी यूज होता था ऊपर जो नियम है नेचर के उसको हटाने की कोशिश कर रहे हैं
तो नेचर का नियम क्या है?
ऑलरेडी बॉडी में इनफ एंटीबॉडी होती है ऑलरेडी बॉडी में इनफ एंटीबॉडी होती है कोई भी जानवर जीव जंतु काटता है तो उसके प्रति उसकी रक्षा करनी है रेबीज वायरस को किल करने के लिए ओके
एग्जांपल मैं बता देता हूं
चाकू आप यूज करते हो या चाकू अब इससे आप सब्जी भी काटते हो बहुत सारे लोग अपने डिफेंस भी करते हैं बहुत सारी तलवार होती थी पहले ओके तो जो ह्यूमन का ब्रेन है वो कहता है ये खुंडा हो गया अब ये सब्जी नहीं काटता एक मशीन बना दी जिसके ऊपर पत्थर होता है पहले पत्थर पर घिसते थे तो यह फिर तीखा हो जाता है तो इसका मतलब क्या है वो तीखा करना एंटीबायोटिक है एंटीबॉडी हो गया
इसका मींस जब ये तीखा हो जाएगा एंटीबॉडी हो जाएगा ये किसने खोजा ये ह्यूमन बॉडी ने खोजा उसके ब्रेन ने खोजा कि ये खुंडा हो गया है अब इसको एंटीबॉडी लगाएंगे और यह तीखा हो जाएगा बट
अब मैं मेरा क्वेश्चन है यह बॉडी जो बनी हुई है मेरी बॉडी और कुत्ते की बॉडी यह दोनों के अंदर एंटीबॉडी बनाया किसने कुत्ते ने अपनी डिफेंस करनी है तो उसने काट लिया विष दे दिया अब उसका एंटीबॉडी ऑलरेडी मेरी बॉडी में होना चाहिए क्योंकि गोड बिलियस ब्रेन का भी बाप है अगर मैं ह्यूमन के बिलियस ब्रेन भी जोड़ दूं तो उससे भी बड़ा है परमात्मा क्योंकि वो क्रिएटर है ह्यूमन ब्रेन का अभी तक जो भी इन्वेंशन हो गई जो भी अभी तक हम रोबोट्स बना लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेक आ गए जितना भी खोज अपने ब्रेन से ही करती है तो उससे भी बड़ा ब्रेन ऑलरेडी जब उसने क्रिएट किया कुत्ते को बनाया और इंसान को बनाया दोनों में एंटीबॉडी बना दिए कि
अगर वो काटता है कभी कभी इंसान भी पागल होकर व कुत्ता भी काटे तो दोनों की डिफेंस एंटीबाडी उनके शरीर में हो
दोनों ही बच्चे हैं परमात्मा के ओके
जैसे ह्यूमन बॉडी को कोई इन्वेंशन करनी होती है तो वह तीखा कर देता है इसको ऐसे ही परमात्मा ने हमारे अंदर पहले एंटीबॉडी बना दि यह विश्वास आपके अंदर होना चाहिए अगर आपने ठीक होना है तो
आइए एक स्टोरी मैं बताता हूं
वो मेरे पिताजी की है जिनको किया तो परमात्मा ने है ठीक तो कुछ नेचुरोपैथी का इसके ऊपर नियम लागू किए गए थे तो मेरे पिताजी को जो है कुत्ते ने काट लिया 3-3-2024 को
मैं बाइक चला रहा था चला रहा था तो कुत्ते का बच्चा आगे आ गया अब आगे आ गया तो उसने तो चीख लगा दी अब उसकी मां थी तो उसने ना कुछ देखा ना कुछ सुना उसने मेरे पापा को मेरे पिताजी को काट लिया
उसके बच्चे को कोई कोई डि चोट लगी है तो उसका उसने या जो भी बदला व ले लिया चलो मेरे पिताजी को अब कुत्ते ने काट लिया है दो बाइट्स उसके लातो में लग गई थी ओके तो उसकी स्नैप भी मैं आपको लगा दूंगा मेरे हिसाब से 10 दिन बाद की है या पा दिन बाद किया है
ओके उसके बाद इसको उस परमात्मा के नेचर से मैंने हील किया कोई भी रेबीज वैक्सीन नहीं लगाई और आज मेरे पिताजी बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं आप उनका जो फुट है स्क्रीन शूट में यहां दे दूंगा उसमें देख लीजिए ओके
फोन पर बात करना है वीडियो टॉक करनी है व आप कर सकते हो मेरे पिताजी से तो जो मैंने किया वह मैं यहां आपको एक्सप्लेन कर रहा हूं देखिए अभी 3-4-24 एक महीना लगा था फादर ने कोई वैक्सीन रेबीज वैक्सीन नहीं लगाई क्योंकि मेरा जो सिद्धांत वो नेचर के साथ है अगर मैं अपने पिताजी को उस परमात्मा की नेचर से ठीक कर सकता हूं तो आप भी ठीक हो सकते हो अगर आपको कुत्ते ने काट लिया तो उसमें जो जो स्टेप्स है
स्टेप्स क्या है
१. जखम को साबुन से ना धोए
(Never Clean dog bite wound with soup but with neem, fitkari or gaumutra) पिताजी के जो जखम हुआ था उसको साबन से नहीं धोया था ओके तो आपने धोना किससे है गोमूत्र या फिटकरी के पानी से धोना है सबसे बड़ा एंटीबायोटिक जो है गोमूत्र है फिटकरी का पानी है एक और लगा सकते हो इसमें आप नीम का पानी उबाल के उसको भी लगा सकते हो फिटकरी का पानी भी उबाल सकते नीम का पानी भी उबाल सकते हो उससे धो सकते हो ओके तो यह तीन चीज हो सकती है उसके बाद जखम पर लाल मिर्च लगाना
पर पिताजी कहते मुझे बहुत जलन होगी तो मैंने कहा तो बहुत सार परमात्मा ने और भी दिए हैं इस तो मैंने हल्दी ,अजवाइन , फिटकरी का पाउडर लगाया है अगर आपके पेशेंट या आप में विल पावर ज्यादा है आप तो मिर्च लगा लीजिए तो वो कुछ तीखी है तो बहुत छेती असर करेंगी ओके और बिल्कुल ठीक हो जाएंगे तीन या चार दिन में असर होने लग जाएगा
जखम का तो मैंने ये तीनों चीज हल्दी फिटकरी और अजवाइन इनका पाउडर बना लिया यह लगा दिया ओके हल्का सा तेल लगाना है लगा दो नहीं लगाना तो ना लगाइए व चिपक जाए
२. Eat Desi gay mata ghee + kali mirach for removing dog poison
जैसे कोई जीव जंतु जानवर चक लगाता है दांत लगाता है उसम विष होता है इस महाशय ने खोज लिया कि भैया यह तो वायरस है यही आपको हाइड्रोफोबिया बना देगा और हम इसको एक नाम दे दिया विष ओके
नेचरोपैथी में किसको क्या कह दिया विष ओके
तो यह विष को कैसे खत्म करना है खत्म करने वाली तो हमारी देसी गाय माता है तो आपने क्या करना है देसी गाय का देसी घी ले लीजिए दो चम्मच ओके उसमें आधा चम्मच काली मिर्च डाल दीजिए दिन में एक बार चाहे दिन में दो बार जैसा विष है वो उनको खिलाइए तो मैंने भी अपने घर की देसी गाय का दूध निकाला दही जमाया उसका मक्खन निकाला उसका देसी घी निकाला और उसमें आधा चम्मच काली मिर्च लगभग डाल के उनको पिताजी को खिलाना | चार पाच दिन में उनका सारा विष वो खत्म हो गया न्यूट्रल हो गया जो एंटीबायोटिक उनके बॉडी में थी वो भी काम करने लगी फास्ट उसके बाद पिताजी को मैंने फल खिलाया
3. Eat more and more fruits
आप भी ज्यादा से ज्यादा फल खाइए
4. Never Eat non veg., eggs and fish
पिताजी खाते नहीं है नॉनवेज एंड एग्स एंड फिश
तो यह आपने नहीं खानी क्योंकि ये जो फ्रांस जिसकी बात कर रहे हैं 9 जुलाई 1885 वहां के लगभग सभी माँसाहारी है वो जो समुंद्र के किनारे ये सब मास खाते है यहां से बीफ जाता है यूरोपियन कंट्रीज को| उनकी इम्युनिटी तो अंदर से वैसे ही कम है शाखा हरियो की इम्युनिटी बहुत ज्यादा होती है ओके
तो भारतीय 100% शाकाहारी थे तो ये मत खाइए
अब धीरे धीरे मासा हाय का चलन बढ़ गया है तो उसको हटाइए उसको हटाना है मेन
ये वैक्सीन नहीं लेके आना
5. Not to drink milk (special dog and snake bite)
साप व कुत्ते के काटने पर दूध नहीं पिलाया जाता
दूध मत पिलाए | देसी घी मैंने कह दिया लस्सी पिला सकते हो देसी घी और काली मिर्च डाल के वो खिलाइए ओके देसी गाय का जो नियम थे नेचुरल वो बता रहा हूं उसके बाद है
6 drink haldi ka kara
हल्दी को गर्म वाटर में डाल के आधा चमच या एक चमच डेली खिलाइए इस से इम्युनिटी बढ़ती जाती है जब बिल्कुल ठीक हो हो जाए उसके बाद दूध के साथ हल्दी डाल सकते हो तो यह सात चीज उनके ऊपर एक्सपेरिमेंट किया |
एक महीने में उनका जो जखम था टोटली हील हो गया कोई सिम्प्टम नहीं है अगर आप गूगल पर सर्च मरोगे कि क्या सिम्प्टम है भाई कुत्ते के काटने प बहुत सारे सिम्प्टम होगा हाइड्रोफोबिया कि पानी से भी डर लगता है तो पिताजी रो पानी पीते हैं मटके का जल पीते हैं एंजॉय करते हैं ओके तो इस तरह से आप इलाज कर सकते हो तो यह भारत के ऊपर एक बहुत बड़ा हमला है विदेशी कंपनियों का विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी का और विदेशी अंग्रेजी दवाइयों का
उनके इंजेक्शंस का उनकी वैक्सीन का क्योंकि इनकी तिजोरिया इनसे भर रही है तो आप अपने नेचर को जोड़िए और मेरे पिताजी स्वस्थ हो सकते हैं कुत्ते के काटने में और अगले दिन हम उस कुत्ते को दूध पिलाने भी गए
99% कुत्ते पागल नहीं होते वो किसी गली के रहने वाले होते हैं वहां के लोग उनको दूध पिलाते हैं तो ही वेरी स्मार्ट जो डॉग है बहुत समझदार है व ऐसे नहीं काटा है तो गलती एक्सेप्ट कर ली हमने कि भैया आगे से 10 कदम 20 कदम दूर सेही ब्रेक लगा देंगे
कुत्ते के बच्चे को चीख लगाने की जरूरत ना पड़े तो आप भी गलियों में जाइए कुत्तो को लव कीजिए कुत्ते डॉग इज द पार्ट ऑफ अवर इको सिस्टम
बहुत बड़ा फ्री में चौकीदार है हमारे गली में ओके तो उसका इलाज कर लीजिए अगर काट भी लिया है तो भी उसको दूध पिलाए आप तो उसको आपने हेल्थी बनाना उसकी इम्युनिटी बढ़ेगी ओके 99% कुत्ते पागल नहीं होते एक बार फिर कह रहा हूं तो एक बार फिर मैं सिस्टम बता देता हूं आपको
रेबीज वैक्सीन नहीं लगानी पहला काम हो गया
उसके बाद उसको साबन से जो जितने भी एलोपैथी डॉक्टर साबन से धो दो और पका दो उसको उसमें केमिकल है कास्टिक सोड़ा है उसको हटाओ
भाई हमारे पास गोमूत्र है फिटकरी का पानी है हमारे पास नीम का पानी है उससे साफ कर ले
यह सबसे बड़ा एंटीबायोटिक है लाल मिर्च एंटीबायोटिक है एंटीवायरस है हमारे पास लाखों सालों से लोग लाल मिर्च डालते थे
उस जखम प उसको पट्टी डाल देते थे
ओके उसका पाउडर लगा लगा देते थे उसके बाद वहां जहां गली है उस गली से आप नहीं जा सकते वहीं गली से ले लीजिए जहां पे कुत्ता रहता है ओके उसके बाद अगर यह नहीं लगा सकते लाल मिर्च
आपका हल्दी और फिटकरी व अजवायन आपके घर में उसका पाउडर लगाते रहिए लगाते जब तक ठीक नहीं होता ओके उसके बाद देसी गाय का दो चम्मच सुबह और शाम ले सकते हो और उसमें आधा चम्मच काली मिर्च डाल के खिलाइ दो
सुबह शाम फल खिलाइए तो मैभी पिताजी को सुबह शाम फल खिलाता था दूध पिला नहीं रहा था ओके मिल्क नहीं पिना मैंने कह दिया नॉनवेज एग्स फिश नहीं खाना हल्दी को बॉयल पानी में डाल के पिला देना है हल्का ठंडा करके तो यह इलाज है अगर किसी भी बीमारी से का आपने मेरे से पर्सनल ट्रीटमेंट लेना है तो मेरा नंबर है
9356 34925 इंडिया से बाहर है प्लस 91 लगा दीजिए अगर कोई और क्वेश्चन है तो नीचे कमेंट में लिख दीजिए
Video Tutorial
COMMENTS