फंगल इन्फेक्शन को साधारण हिंदी भाषा में दाद खाज व खुजली के नाम से जाना जाता है | जब यह चमड़ी रोग बढ़ जाता है तो शरीर के कई हिसो में खुजली होना शुरू हो जाती है यह खुजली चेहरे पर, हाथों पर , टांगों पर या गुप्त अंगों पर होना शुरू हो जाती है| इस से मनुष्य न रात को सो पता है न दिन को कोई कार्य कर पता है | सारा दिन उसे सिर्फ यही चिंता रह जाती है कि उसे इस दाद खाज खुजली से कब आराम मिलेगा | जिस से उसका वजन घटने लगता है व प्रयत्न करने पर भी वजन नहीं बढ़ पता क्योकि रात को अच्छी नीदं नहीं आती, हम सब जानते है कि वजन कम होने से हमारी शक्ति भी कम हो जाती है व हमसे एक तो सभी कार्य नहीं होती दूसरा और बिमारियों के लगने का खतरा भी बढ़ जाता है | यह बीमारी जब जड़ से ही हम प्राकृतिक तरीके से ख़तम कर देंगे तो आप का वजन बढ़ना शुरू हो जायेगा जितना जरुरी है |
आएं आप आज फंगल इंफेक्शन के स्थाई प्राकृतिक इलाज को खुद घर पर करना सीखें |
1. क्रीम और दवा की विफलता को समझें
कभी भी बाजार से क्रीम व दवाओं से फंगल संक्रमण या इन्फेक्शन को ख़तम करने की कोशिश न करे | यह कुछ समय के लिए दब सकती है पर फिर शुरू हो जाती है यही बाद में सोरायसिस में भी बदल जाती है क्योकि क्रीमों के साइड इफेक्ट्स बहुत है | इसके इलावा अंग्रेजी सभी दवाओं के भी साइड इफेक्ट्स है इन्हे कभी न खाएं |
2. बाहर का खाना बंद करें
इस फंगल संक्रमण को प्राकृतिक रूप से ठीक करने का सबसे बड़ा कार्य आप बाहर का भोजन खाना बंद कर के कर सकते हो | बाहर के भोजन में मिर्च मसाला बहुत ज्यादा होता है, सामान भी घटिया व भासा होता है , इस लिए यह आप की बिमारियों से लड़ने की क्षमता कम कर देते है | घर में सात्विक काला नमक व कम मसाले डाल कर व् शुद्ध देसी घी डाल कर भोजन बनाये व खाएं इस से आप की इम्युनिटी बढ़ जाएगी |
2.1 एक दिन का उपवास शुरू करें
शुरुवात एक दिन के उपवास से करे यह आप का दवाओं का जहर , व बहार के भोजन का जहर शरीर से ख़तम करेगा | एक दिन जल पर रहे | जल मटके का हो | व् धीरे धीरे इसको बढ़ाते जाएँ | मैंने ८ दिन का पानी का उपवास रखा है | शरीर बिलकुल शुद्ध हो जाता है |
2.2. सुबह के फल खाएं या 1 लीटर देसी गाय का दूध ताजा ही पिएं
फलों में व देसी गायें के दूध में गंधक बहुत होता है यह एक खनिज है जो यदि शरीर में हो तो फंगल इन्फेक्शन के कीटाणु को मार देती है व आप को फंगल व डैड खाज खुजली से सदा के लिए मुक्ति दिलाती है |
पर याद रखे फल घर के उगे हो व सेब न खाएं क्योकि इसमें बहुत केमिकल फ़र्टिलाइज़र व पेस्टिसाइड डाला जाता है
2.3 सलाद खाने के बाद + कच्ची सब्जी के साथ रोटी
सलाद खाये भोजन खाने से पहले | इससे आप को विटामिन मिलेंगे व कब्ज नहीं होगी जिस से आप के शरीर में फंगल संक्रमण नहीं होगा |
2.4 प्रतिदिन तुलसी+ग्लोए+नीम का प्रयोग करें
जब तक आप दाद खाज खुजली से मुक्त नहीं होते तब तक तुलसी+ग्लोए+नीम के ५ -५ पते मिक्सी में एक ग्लास पानी डाल कर हर पिए | यह रोग जड़ से ख़तम हो जायेगा |
3. १ घंटा पैदल चले + योग रोजाना
हर रोज १- २ घंटे पैदल चले व् हर रोज योग करे |
Read it in English
COMMENTS